15 Small Business Ideas
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज की खास शानदार पोस्ट/ऑर्टिकल में यहां आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ 15 ऐसे शानदार बिजनेस आइडियाज, जिन्हें आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं। अगर आपके मन में यह सवाल आता है कि बिजनेस करना है, लेकिन न पैसा है, न कोई आइडिया है, तो यह पोस्ट/आर्टिकल आपके लिए ही है।
साथियों, आपको सिर्फ चाहिए -एक चाहत, एक जुनून और एक जज्बा! हर कोई सफल हो सकता है, बस जरूरत है सही सोच और सही रास्ते की। तो चलिए शुरू करते हैं – आपके लिए सबसे बढ़िया आइडिया ढूंढते हैं!
15 Small Business Ideas list
#1.फिटनेस ट्रेनिंग
पिछले कुछ सालों में फिटनेस इंडस्ट्री तेज़ी से बढ़ी है। यदि आपको योगा, मेडिटेशन या फिटनेस का शौक है, तो आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। एक बार फ्री सर्टिफिकेशन लेकर शुरू करें, अनुभव बढ़ाएं और फिर ग्रुप कोचिंग, पर्सनल कोचिंग या फिटनेस सर्विसेस से बिजनेस बढ़ाएं।
अगर आपके आस पास में कोई फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर है तो आप वहां से भी ट्रेनिंग ले सकते है और आप चाहे तो वहां से ट्रेनिंग लेने के बाद उसी में आप एक फिटनेस कोच बनकर एक कामना शुरू कर सकते है।
#2.टिफिन सर्विस
इस बिजनेस के लिए आपको बड़ा किचन नहीं चाहिए, आप शुरुआत में खुद घर से खाना बनाकर डिलीवर कर सकते हैं। जैसे-जैसे ग्राहक और अनुभव बढ़े, आप लोकल रेस्टोरेंट्स या डब्बावालों के साथ टाइअप कर सकते हैं। खाना डिलीवर करने के अनेक लोकल मॉडल मौजूद हैं।
अगर आपकी खाना में मार्केट में अच्छी लगने लगे तो आप एक swiggy और zomzto से भी टाइप हो सकते हैं और एक zomato या Swiggy से टाइप होने के बाद बहुत ही मोटी कमाई का रास्ता बना सकते है
तो आप दयान रखें कि खाना को अफोर्डेबल प्राइस पर शुरू में बेचे जिससे ग्राहक ज्यादा से ज़्यादा आपको ऑर्डर दे सके
#3. ब्लॉगिंग
अगर कंप्यूटर और इंटरनेट है और किसी सब्जेक्ट के ऊपर एक अच्छी पकड़ है तो आप तो उस विषय के सभी टॉपिक पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है। धीरे-धीरे रेगुलर लिखें, जिससे आपकी webpage पर ट्रैफिक आने लगे और उसके बाद ऐड रेवेन्यू, एफिलिएट मार्केटिंग और ब्रांड्स से पैसा कमा सकते है। कई लोग ब्लॉगिंग से जीरो से लाखों तक पहुँचे हैं।
#4.ट्यूटरिंग
यदि आप किसी सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं, तो ऑनलाइन या ऑफलाइन कोचिंग शुरू कर सकते है और आप क्लास दे सकते है।
आप उम्मीद नहीं करेंगे अलख पाण्डेय से physics पढ़ाते पढ़ाते जीरो से हीरो बन गए आज उनकी कोचिंग करोड़ों रूपए की ही गई है
भारत के सभी शहरों में शिक्षा की मांग बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। स्टूडेंट्स को अच्छी क्वालिटी और अलग अंदाज से पढ़ाने से आप एक शिक्षा जगत में बड़ी क्रांति का सकते हैं और आप चाहे तो धीरे-धीरे टीचर की टीम तैयार कर सकते हैं
#5.फ्रीलांस राइटिंग
आज फ्रीलांस राइटिंग का ग्लोबल मार्केट बहुत बड़ा है। सोशल मीडिया, वेबसाइट, ईमेल, वीडियो स्क्रिप्ट्स राइटिंग आदि के लिए कंटेंट लिख सकते हैं। लोग अपने लिए कंटेंट लिखवाने के लिए लाखों रुपए चार्ज करते है और क्लाइंट ढूंढने के लिए आप Fiverr, LinkedIn, Facebook पर जा सकते हैं,
अगर आप कंटेंट राइटिंग में एक्सपर्ट है तो आपको एक टीम बनाकर कम करना चाहिए जिससे आपके साथ आपके पूरे टीम को बेनिफिट मिल सके और साथ मिलकर बड़े प्रोजेक्ट्स ले सकते हैं।
#6.वीडियो इन्फ्लुएंसिंग/YouTube
वीडियो कंजम्प्शन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि पढ़ने से ज्यादा लोग देखना पसंद करते है । यदि आपको वीडियो बनाना पसंद है, तो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक के लिए आप वीडियो बना सकते है जिससे शुरू में बहुत मेहनत करना पड़ सकता है लेकिन जब आप एक सक्सेसफुल आदमी बन जाएंगे तो लाखों रुपए कमा सकते है और वो हर महीने तो ज्यादा सोचिए मत बस एक मोबाइल और आपकी आवाज़
#7.इंटीरियर डेकोरेशन/डिजाइनिंग
अगर घर सजाने का शौक है, तो आप फ्री ऑनलाइन टूल्स/कोर्सेस से सीख सकते हैं, अपने सर्कल या सोसाइटी से छोटे प्रोजेक्ट्स शुरू करें, फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करें, धीरे-धीरे बड़ा बिजनेस बनाएं।
आपको इसे सीखने के लिए कॉलेज और कोई कोर्सेज खरीदने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे यूट्यूब की मदद से सिख सकते हैं| सीखने के बाद आप एक दो प्रोजेक्ट अपने सोसायटी में फ्री में कर के दिखाई अगर लोगों को आपकी इंटीरियर डिजाइन अच्छा लगेगे तो फिर आप महंगे चार्ज कर सकते हैं
#8.मेहंदी डिज़ाइनिंग
वेडिंग्स और फेस्टिवल्स में मेहंदी का मार्केट बड़ा है। आर्टिस्टिक हुनर है तो खुद काम शुरू करें, सोशल मीडिया से क्लाइंट्स जोड़ें, ग्रुप बनाएं या इवेंट प्लानर्स/सैलून के साथ टाइअप कर सकते हैं। मार्केटिंग से सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट बन सकते हैं।
#9.कस्टमाइज्ड क्लोदिंग
यदि सिलाई/डिजाइनिंग जानते हैं तो खुद शुरू करें, वरना मास्टर जी के साथ टाइअप कर के कस्टमाइज्ड कपड़े बनाकर सेल कर सकते है जिससे एक अच्छी कमाई का स्रोत बन जाएगा।
अगर आप क्वालिटी और अच्छी सर्विस देंगे तो धीरे-धीरे एक अपने हुनर को ब्रांड बना सकते हैं और यदि ऐसे हुआ तो आपकी मुनाफा डबल हो जाता है और फिर आपकी ग्राहक इतनी बन जाएंगे कि आप संभाल नहीं पाएंगे इसके लिए आपको अलग से किसी को रखना पड़ जाएगी
#10.इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग
हर घर में, ऑफिस में इलेक्ट्रॉनिक्स खराब होते रहते हैं। भाई ये जाहिर सी बात है कि इलेक्ट्रॉनिक समान है तो समय के अनुकूल खराब होंगे ही तो आप एक इसको बनाने वाला serviceman बन सकते है|
इसे सीखने के बाद आप बहुत ही बढ़िया income का स्रोत बना पाएंगे अगर आप एक वाशिंग मशीन बना दिए तो आप आधे घंटे में 200 से ऊपर चार्ज कर सकते हैं। शुरुआत में घर से, बाद में अपना सर्विस सेंटर शुरू करें, टीम बनायें। टाइमली सर्विस देकर कस्टमर्स बनाएं।
#11.डिजिटल मार्केटिंग
SEO, Social Media, Google/Facebook Ads जैसे फील्ड में फ्री कोर्सेस लेकर एक्सपर्ट बनें, एजेंसी की तरह काम शुरु करें। क्लाइंट्स ऑनलाइन मिलेंगे, अपनी टीम बनायें, स्किल्स लगातार बढ़ायें।
जब आप डिजिटल मार्केटिंग में एक्सपर्ट हो जाएंगे तो आपके लिए एक अच्छी जॉब रखी हुई है वो भी लाखों रुपए के पैकेज में , एक डिजिटल मार्केटर को 10 लाख से अधिक का पैकेज मिलता है|
#12.रियल एस्टेट एजेंसी
प्रॉपर्टी का अच्छा आइडिया और कम्युनिकेशन स्किल्स हों तो छोटे स्तर से रियल एस्टेट एजेंसी शुरू करें। वीडियो मार्केटिंग, सोशल मीडिया से लोकल क्लाइंट्स जोड़ें
रियल एस्टेट एजेंसी एक काफ़ी अच्छी ऑपर्च्युनिटीज है इसमें अगर आप कामयाब हो गए तो आपके पास दौलत, शोहरत और नाम कमा सकते हैं| रियल एस्टेट ने काफ़ी कमा के दिए है , इस काम से लोग करोड़पति बन गए
#13.मेकअप आर्टिस्ट
मेकअप इंडस्ट्री बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। वेब सीरीज़, फिल्मों, शादियों में मेकअप की डिमांड बढ़ रही है। शुरू में ट्रेनिंग लेकर सोशल मीडिया से क्लाइंट्स जोड़ें, धीरे-धीरे टीम बनायें, कंपनी खोलें
#14.डिजिटल कोचिंग
अगर किसी भी स्किल, जैसे म्यूजिक, फिटनेस, योगा या बिजनेस के लिए एक्सपर्ट हैं तो ऑनलाइन कोर्स, 1-1 कोचिंग या ग्रुप सेशंस देकर सोशल मीडिया से एक बहुत ही मोटी कमाई करने का मौका प सकते है |
#15.कंसल्टेंसी
यदि किसी इंडस्ट्री में 10-12 साल का अनुभव है तो कंसल्टेंसी शुरू करें – कंपनियों, एजेंसियों या फ्रीलांस सलाहकार के तौर पर। धीरे-धीरे अपनी ब्रांडिंग बढ़ाएं, नेटवर्क बनायें।
क्या आपने कभी sonu sharma को देखा क्या करता है एक बहुत ही साहस के साथ एनर्जी के साथ लोगों को कॉन्फिडेंस बढ़ाने का अचूक उपाय बता देता है बस और क्या करता है|
ये कह देना कितना आसान है लेकिन इस को काम को करने के लिए sonu sharma कितने बार डरे होंगे, बोल कितने बार मौका मिलने पर भी बोल नहीं पाए होंगे लेकिन ऐसी मौका बार बार मिला होगा फिर धीरे धीरे लोगों के बीच बोलने का अभ्यास हुआ होगा l
इसी को बोलते है कंसल्टेंट
निष्कर्ष
साथियों हर आइडिया सबको सूट नहीं करता, कोई भी बिजनेस छोटा नहीं है, सिर्फ हमारी सोच छोटी हो सकती है। इन आइडियाज में से अपने इंटरेस्ट और स्किल के हिसाब से चुनें, लगातार मेहनत करें और सोशल मीडिया की पुरी ताकत का इस्तेमाल करें तो आपको कुछ बनने से कोई नहीं रोक सकता है
अगर आपके मन में कोई सवाल है या और बिजनेस आइडिया चाहिए, तो नीचे कमेंट करें।
Pro Tips
बिजनेस शुरू करने से पहले – रिसर्च करें, डिसिप्लिन रखें, अपनी मार्केटिंग स्किल्स बढ़ायें, सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनायें और हर फीडबैक को एक अपॉर्च्युनिटी के तौर पर लें।
affliate marketing kya hoti kya kewal content bana ke kiya jata hai
Nahi sir